Hindi story of dhiru ambani

  • Hindi story of dhiru ambani
  • Hindi story of dhiru ambani ki!

    धीरूभाई अंबानी

    धीरूभाई अंबानी

    2002 में भारत की मुहर पर धीरूभाई अंबानी
    जन्म 28 दिसम्बर 1932
    मौत 6 जुलाई 2002(2002-07-06) (उम्र 69 वर्ष)
    मुंबई, भारत
    राष्ट्रीयता भारतीय
    पेशारिलायंस उद्योग के संस्थापक
    धर्म सनातन
    जीवनसाथी कोकिलाबेन
    बच्चेमुकेश अंबानी
    अनिल अंबानी
    नीता कोठारी
    दीप्ति सालोंकर
    पुरस्कारपद्म विभूषण(2016)

    धीरजलाल हीरालाल अंबानी (28 दिसम्बर, 1932, - 6 जुलाई, 2002) जिन्हें धीरुभाई भी कहा जाता है) भारत के एक चिथड़े से धनी व्यावसायिक टाइकून बनने की कहानी है जिन्होनें रिलायंस उद्योग की स्थापना मुम्बई में अपने चचेरे भाई के साथ की। कई लोग अंबानी के अभूतपूर्व/उल्लेखनीय विकास के लिए अन्तरंग पूंजीवाद और सत्तारूढ़ राजनीतिज्ञों तक उनकी पहुँच को मानते हैं क्योंकि ये उपलब्धि अति दमनकारी व्यावसायिक वातावरण में पसंदीदा वर्ताव द्वारा प्राप्त की गई थी। (लाइसेंस राज ने भारतीयों को दबाया। १९९० तक भारतीय व्यवसाय का गला घोंट दिया और उन्हीं को राजनीतिज्ञों ने लाइसेंस प्रदत्त किया जो की उनके इष्ट थे, जिसने प्रतियोगिता के कोई आसार नहीं छोड